
आतंकी गतिविधियां बढ़ने से मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट, DGP ने हर जिले को दिए इस जांच के आदेश
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के चलते मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। संदिग्ध गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी के आदेश के अनुसार, अब से हर एसपी की जिम्मेदारी होगी कि, वो जिला स्तर पर हर माह अपने जिले के क्राइम रेट की समीक्षा करे। इस संबंध में डीजीपी ने सभी आईजी को निर्देशित भी कर दिया है। जिला स्तर पर समीक्षा करने के बाद इन पुलिस अफसरों को मध्य प्रदेश में अपराधों के बढ़ने के कारणों से जुड़ी समीक्षा रिपोर्ट बोपाल स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में पेश करनी होगी।
यही नहीं, सभी जिलों में एसपी ही नहीं आईजी स्वयं ही जिले के सभी किरायेदारों का वेरिफिकेशन कराने के साथ साथ बनने वाले पासपोर्ट की भी पड़ताल करेंगे। बताया जा रहा है कि, हिज्ब उर तहरीर से जुड़े हुए संदिग्ध आतंकियों के पासपोर्ट भी मिले हैं। इसी के चलते अब पुलिस विभाग ने ये फैसला लिया है।
UP ATS के इनपुट पर एमपी में एक्शन
आपको बता दें कि, पिछले दिनों मध्य प्रदेश पुलिस को उत्तर प्रदेश एटीएस से इनपुट मिलने के बाद NIA और ATS की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मद्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में छापामार कार्रवाई करते हुए हिज्ब उत तहरीर संगठन से जुड़े 11 संदिग्ध आतंकियों की धरपकड़ की थी। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों को दबोचा है, जबकि छिंदवाड़ा से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी की गई है।
अबतक की पूछताछ में सामने आई ये बातें
वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गए सभी संदिग्धों से पूछताछ में कई खुलासे हो चुके हैं। वहीं, हैरानी की बात तो ये है कि, भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के सभी 16 संदिग्धों में से 8 संदिग्ध आतंकी हिन्दू से मुस्लिम कनवर्ट हुए हैं। राजधानी भोपाल से पकड़े गए 10 में से 5 संदिग्धों ने इस्लाम कबूल किया है, जबकि अन्य राज्यों के 3 युवक भी हिन्दू से मुस्लिम बने हैं। जानकारी ये भी सामने आई है कि, भोपाल से गिरफ्तार HUT के सदस्यों में से तीन मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें मुस्लिम बनाया है।
Published on:
16 May 2023 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
